वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम का गठन करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने अगले साल की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. अब उन्होंने अपने प्रशासन के लिए दो प्रमुख नेताओं, एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है. उन्होंने कहा कि एलॉन मस्क, जो एक अमेरिकी देशभक्त हैं और विवेक रामास्वामी मिलकर इस विभाग की अगुवाई करेंगे. इन दोनों अद्भुत अमेरिकी नेताओं के साथ हम अतिरिक्त नियमों को कम करेंगे, व्यर्थ खर्चों में कटौती करेंगे और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे. यह ‘सेव अमेरिका मूवमेंट’ के लिए आवश्यक है.
यह भी पढ़ें; ‘2038 में होगा विश्व युद्ध….धरती पर सिर्फ हिंदुत्व बचेगा’, यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा दावा
एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी की प्रतिक्रिया
एलॉन मस्क ने अपनी नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि DoGE अमेरिकी सरकारी कार्यों में सुधार का एक अहम कदम होगा, जिससे संघीय स्तर पर कई सुधार हो सकते हैं. वहीं, विवेक रामास्वामी ने अपनी जिम्मेदारी के बारे में कहा कि यह एक गंभीर कार्य है जिसे वह हल्के में नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वह एलॉन मस्क के साथ मिलकर इस विभाग को प्रभावी और बेहतर बनाएंगे.