प्रयागराज; समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं. उन्होंने कई गांवों में दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. जिनकी माफिया अतीक अहमद ने हत्या करवा दी थी. पूजा पाल वर्तमान में कौशाम्बी जिले की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं.
बता दें कि आगामी 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं. जिसको लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं.
पूजा पाल ने पत्रकारों से बात-चीत करने के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हमे न्याय दिलाया है और जिसने हमे न्याय दिलाया हम उसके साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अतीक अहमद से लड़ना काफी कठिन था लेकिन योगी सरकार ने लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया है. पूजा ने कहा कि जिसने हमारा और हमारे समाज का सम्मान बढ़ाया है हम उसके साथ हैं.
लोकसभा चुनाव में भी नहीं किया था सपा का प्रचार
पूजा पाल ने लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी से दूरी बनाए रखी थी. वह अखिलेश यादव या सपा के अन्य किसी नेता के साथ मंच पर भी नहीं नजर आई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में वह खुलकर भाजपा प्रत्याशी के लिए भी प्रचार नहीं किया था. लेकिन इस बार फूलपुर उपचुनाव में वह खुलकर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं और पर्चे भी बांट रही हैं. उनके प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पति राजू पाल की विधायक रहते हो गई थी हत्या
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को 2004 के विधानसभा चुनाव में शहर पश्चिमी से हराने के कुछ महीने बाद ही राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. राजू पाल बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हत्या का आरोप माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ लगा था.
यह भी पढें: ‘सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को लेकर जारी किए निर्देश’, भाजपा प्रवक्ता ने किया स्वागत