मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित विकास एनक्लेव कॉलोनी निवासी 30 हिंदू परिवारों ने विधि विधान के साथ हिंदू धर्म में वापसी की है. इन परिवारों ने 3 महीने पहले पादरी बीजू मैथ्यू के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन किया था. लेकिन जब यह जानकारी सनातन वैदिक संगठन अग्नि समाज को मिली तो, नोएडा से आए संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन परिवारों से संपर्क किया. जिसके बाद सभी 30 परिवारों को हवन-पूजन के साथ हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.
पादरी पर लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप
इन 30 परिवारों का ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराने वाले पादरी बीजू मैथ्यू पर आरोप है कि उसने लोगों को लालच और बहकाकर धर्म परिवर्तन कराया. बीते 20 अक्टूबर को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी पादरी बीजू मैथ्यू लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है. जिसके बाद मौके पर भाजपा, विहिप सहित कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के खिलाफ शिकायत दी गई, जिसके बाद आरोपी पादरी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था.
पादरी बीजू मैथ्यू ने कबूला था सच
पुलिस की पूछताछ में बीजू मैथ्यू ने स्वीकार किया था कि उसने 300 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई धर्म में शामिल किया था. वह गरीब लोगों को पैसे और चिकित्सा सुविधाएं देने का लालच देता था और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराता था.
सनातन वैदिक संगठन ने कराया घर वापसी
सनातन वैदिक संगठन अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि विकास एनक्लेव में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन किया गया है. इसके बाद रविवार को संगठन की टीम गोलाबढ़ गांव पहुंची और वहां धर्म परिवर्तन करने वाले 30 परिवारों से मुलाकात की. सभी परिवारों को वैदिक पूजा के साथ हिंदू धर्म में वापस लाया गया. हवन में भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें; बहराइच हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता शकील सहित 6 गिरफ्तार, फरार 3 आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस ने रखा इनाम
परिवारों का बयान
धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों में से अनिल ने बताया, हमने बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन अब हम अपनी जड़ों की ओर लौट आए हैं. हम अपने सनातन धर्म को अपनाएंगे और सभी परंपराओं को मानेंगे.