रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज बुधवार 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई है. पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें से 17 सीटे सामान्य, 20 सीटें आदिवासी और 6 सीटे अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित हैं. झारखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन के बीच है.
आज पहले चरण में कुल 20,281 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें से 5,042 शहरी और 24,520 ग्रामीण इलाकों में हैं. 43 सीटों में से 29 को संवेदनशील घोषित किया गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान में कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं हैं साथ ही एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर भी है.
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के अलावा 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों व केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. झारखंड में आज पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होनी है.
पहले 2 घटों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
चतरा-13.21 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम-11.25 प्रतिशत, गढ़वा-13.41 प्रतिशत, गुमला-13.03 प्रतिशत, हजारीबाग-13.20 प्रतिशत, खूंटी 14.37 प्रतिशत, कोडरमा 14.97 प्रतिशत, लातेहार-13.80 प्रतिशत, लोहरदगा-14.97 प्रतिशत, पलामू-11.84 प्रतिशत, रामगढ़-14.37, प्रतिशत, रांची-12.06 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां-14.62, सिमडेगा-15.09 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम-13.80 प्रतिशत.