दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगला है. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उसने कहा कि हमारे नौजवान हमारे नियंत्रण में हैं और हमने उन्हें हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से रहने की सलाह दी है. हमारे नौजवान कभी भी कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे बुजदिल हैं.
इस दौरान मौलाना ने जयपुर में दिए गए अपने पहले वाले बयान पर सफाई भी पेश की. उसने कहा कि उसका यह बयान हुकूमत के लिए था. उसका उद्देश्य शासन को संदेश देना था, लेकिन इसे हिंदू समाज के खिलाफ पेश किया गया. इस दौरान मौलाना ने एक बार फिर से हिंदू समाज को लेकर भी विवादित बयान दिया.
मौलाने ने कहा कि मैं हिंदू समाज के बारे में ज्यादा सोचता हूं. हजारों मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़के बहका कर ले गए. क्या यह उनका अधिकार था?. मौलाना ने कहा कि हिंदू माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए और उनकी नजरें अपने बच्चों पर बनी रहनी चाहिए.
पीएम मोदी के बारे में भी मौलाना तौकीर रजा ने टिप्पणी की. उसने कहा कि मोदी ने जो कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, तो यह बयान सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं था, यह पूरी भारतीय जनता के लिए था. पीएम को अपनी बात प्रधानमंत्री की हैसियत से करनी चाहिए, क्योंकि वे 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें; IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने फिर उगला जहर, कहा- ‘अगर सड़कों पर उतर आएंगे…तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी’
पाकिस्तान और बांग्लादेश पर दिया बयान
मौलाना तौकीर रजा ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर भी विवादित बयान दिया. उसने कहा कि कहा कि अगर भारत में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी भारत में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, तौकीर रजा ने पाकिस्तान की स्थापना पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “पाकिस्तान मुसलमानों द्वारा नहीं, बल्कि उन लोगों द्वारा बनाया गया था जो मुसलमानों से नफरत करते थे.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर