जालौन; उरई में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा व जिम ट्रेनर स्नेहा ने घर में चादर के मदद से फंदा लगाकर बीते शनिवार की जान दे दी थी. ऐसा उसने तब किया था जब वह घर में अकेली थी. मृतका ने अपने मोबाइल पर वीडियो ऑन कर आत्मघाती कदम उठाया था. इसके साथ ही उसने अपनी मां को मैसेज भी भेजकर क्षमा मांगी थी और आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की बात भी कही थी. मृतका की मां की तहरीर पर जिम संचालक व उसके तीन साथियों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
बता दें कि जालौन के उरई में बीते शनिवार की शाम 19 वर्षीय जिम ट्रेनर स्नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो और मैसेज बनाकर अपनी मां को भेजा था. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ हिमांशु यादव ने धोखा किया है.
साथ ही उसने अपनी मां से वीडियो के माध्यम से कहा था कि हिमांशु को कभी छोड़ना नहीं. स्नेहा के इस कदम के बाद उसकी मां रानी ने हिमांशु और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आज मंगलवार को हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढें: सर्राफ व्यापारी ने पत्नी समेत तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, गृह-क्लेश से परेशान था आरोपी
क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्नेहा और हिमांशु के बीच विवाद चल रहा था. दोनों के बीच फोन पर कहा-सुनी के बाद स्नेहा ने यह कदम उठाया था. युवती की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.