बांदा; जिले के बाम्बेश्वर पर्वत के पास बने मंदिर और मस्जिद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने वहां पहुंच कर जम के नारेबाजी की. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
बता दें कि बांदा में बाम्बेश्वर पर्वत का इतिहास प्रभु श्रीराम के जुड़ा हुआ है. यहां पर एक शिव मंदिर भी है. इस शिव मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां पर प्रभु श्रीराम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. वहीं VHP के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल के समय यहां पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा अवैध तरीके से मजार बनाई गई थी, जिसको धीरे-धीरे मस्जिद का रूप दे दिया गया था. इस मामले में बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद ने सीएम योगी से जांच कर एक्शन लेने की मांग की थी. इसी के साथ मस्जिद को हटाने की भी अपील की गई थी.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी का कहना है कि बाम्बेश्वर हमारी तपोस्थली है. यहां पर हमारे प्रभु श्रीराम जी आए थे और भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया था. यह पर्वत बहुत ही पुराना पर्वत है. यहां पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो अवैध रूप से मजार का निर्माण किया उसके बाद धीरे-धीरे मस्जिद बना लिया.
यह भी पढें: कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर संतों में रोष, बोले- ‘कांग्रेस का सनातन विरोध जगजाहिर है…’