नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक मास्टरमाइंड भी शामिल है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी शकील और सलमान उर्फ लाला के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. जिनमें से जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान हुए दंगों में अवैध हथियारों की सप्लाई करना भी शामिल है.
जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सलमान उर्फ लाला नामक व्यक्ति, जो पहले से अपराधी रिकार्ड में था, अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए सराय काले खां के पास आने वाला है. पुलिस ने उस पर निगाह रखी और 5 नवंबर को उसे एक ट्रैप में फंसा लिया. सलमान के पास से एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. सलमान पर दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में चैन स्नेचिंग का भी केस दर्ज है. पुलिस की पूछताछ में सलमान कबूला की जहांगीरपुरी के रहने वाले शकील से हथियारों की सप्लाई लेता था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने शकील को भी गिरफ्तार किया.
मास्टरमाइंड शकील भी पकड़ा गया
गिरफ्तार शकील से पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. शकील दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों का प्रमुख सप्लायर था. पुलिस के मुताबिक, शकील के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखना, चोरी और स्नैचिंग जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. शकील ने पुलिस को बताया कि वह अवैध पिस्टल और हथियार दूसरे राज्यों से खरीदकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचता था. उसकी आपूर्ति श्रृंखला काफी विस्तृत थी, जिसके कारण उसे लगातार हथियारों के ऑर्डर मिलते रहते थे.
जहांगीरपुरी दंगों और पुलिस पर हमले का आरोप
शकील पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए दंगों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का भी आरोप है. इस घटना में अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के अनुसार, शकील पर 2022 में दिल्ली पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.
क्राइम ब्रांच की टीम अब इस मामले की गहरी जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि शकील ने दिल्ली और एनसीआर में कितने लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि शकील के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. जो अवैध हथियारों की तस्करी में उसके साथ हैं.
यह भी पढ़ें; कानपुर में कोचिंग टीचरों ने NEET छात्रा से किया रेप, पीड़ित बोली- पार्टी में शराब पिलाकर की दरिंदगी
कई राज्यों में फैला है शकील का नेटवर्क
अब तक की पूछताछ से पुलिस को यह भी संकेत मिले हैं कि शकील और उसके सहयोगियों का नेटवर्क दिल्ली, एनसीआर के अलावा अन्य कई राज्यों तक फैला हुआ है. पुलिस शकील के अन्य साथियों और तस्करी के रास्तों की पहचान करने में जुटी है. क्राइम ब्रांच की टीम इस मुहिम में जुटी हुई है कि तस्करों का नेटवर्क पूरी तरह से खत्म किया जा सके.