मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुशांत सिटी में सुभारती यूनिवर्सिटी के बीडीएस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपांशु शर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को यह घटना सामने आई जब उनके दोस्त नितिन को दीपांशु ने एक अंतिम संदेश भेजा, जिसके बाद वह उनके फ्लैट पर पहुंचे और वहां दीपांशु का शव चौखट से लटका हुआ मिला.
दीपांशु शर्मा मूल रूप से मध्य प्रदेश के मौराना के रहने वाले थे. वे पिछले कुछ सालों से पारिवारिक विवादों का सामना कर रहे थे. लगभग सात साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी पत्नी और बेटी उनसे अलग रहने लगे थे. बताया जा रहा है कि उनके बीच कोर्ट में एक मामला चल रहा था, जिसके चलते दीपांशु मानसिक तनाव में थे.
उनके सहयोगियों का कहना है कि दीपांशु हमेशा शांत और संयमित रहते थे और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े मामलों को शायद ही कभी किसी से साझा करते थे. वे एक मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ प्रोफेसर थे, जो हमेशा अपने छात्रों और सहकर्मियों के प्रति समर्पित रहते थे. उनके किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या रंजिश नहीं थी. हालांकि, हाल के दिनों में वह थोड़ा उदास और खोए हुए लगते थे, जिससे उनके मानसिक तनाव का अनुमान लगाया जा सकता है.
पुलिस के अनुसार, उनके फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोस्त द्वारा भेजे गए अंतिम संदेश से यह साफ है कि वह इस तनाव से परेशान थे.
घटना की जांच जारी
पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, दीपांशु ने अपने दोस्त को जो आखिरी संदेश भेजा था, वह उनके मानसिक स्थिति को दर्शाता है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी अन्य कारण की जांच की जा रही है, और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के फार्म हाउस में मिला नर कंकाल, फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य