उन्नाव; सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भजनखेड़ा गांव स्थित भाजपा नेता के फार्म हाउस में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. नर कंकाल मिलने के बाद आस-पास गावों के लोग तरह-तरह के चर्चाएं करने लगे. हालांकि भाजपा नेता फार्म हाउस मालिक की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. आस-पास के लोगों का कहना है कि भाजपा नेता ने खेत बटाई पर दे रखा है. वहीं, नर कंकाल मिलने के बाद फाॅरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस को अभी इस कंकाल का कोई सुराग नहीं लगा है.
सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भजनखेड़ा गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम धान की कटाई कर रहे कंबाइन मशीन चालक की नजर खेत में पड़े नर कंकाल पर पड़ी. उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. साथी फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फार्म हाउस भाजपा नेता का बताया जा रहा है. खेत को उन्होंने बंटाई पर दे रखा है.
यह भी पढें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, पांच की मौत 20 घायल
सीओ हसनगंज का कहना है कि कंकाल की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. फार्म हाउस के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई है. कोई ठोस तथ्य हासिल नहीं हुआ है.