वाशिंगटन: अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस खुलासे में यह दावा किया गया है कि ईरान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. यह साजिश अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रची गई थी. इस खुलासे के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि ईरान ने ट्रंप की हत्या की योजना अमेरिका की ही धरती पर बनाई थी.
मैनहैटन स्थित फेडरल कोर्ट में इस मामले को लेकर एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है. शिकायत में बताया गया है कि ईरान के पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अज्ञात अधिकारी ने सितंबर 2024 में एक व्यक्ति से डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी करने और उन्हें हत्या करने के लिए कहा था. यह व्यक्ति, फरजाद शकरी, एक ईरानी नागरिक था, जिसे इस साजिश को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई थी.
हत्या के लिए 7 दिनों का दिया था समय
शिकायत में यह भी बताया गया है कि ईरानी अधिकारी ने फरजाद शकरी को सात दिन की समय सीमा दी थी, इन्हीं 7 दिनों में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश को पूरी तरह से अंजाम देना था. शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि अगर शकरी इस समय सीमा के अंदर हत्या की योजना पूरी नहीं कर पाता, तो ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद तक ट्रंप की हत्या टालने की फिराक में था. ईरानी पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के अधिकारी का यह मानना था कि चुनाव के बाद ट्रंप की हार निश्चित है, तब उनकी हत्या करना अधिक आसान हो जाएगा.
फरजाद शकरी ने FBI को क्या बताया?
पकड़े गए फरजाद शकरी ने FBI को पूछताछ के दौरान बताया कि उसका ईरानी अधिकारी द्वारा दिए गए काम को करने का कोई इरादा नहीं था. शकरी ने बताया कि उसने ट्रंप की हत्या की योजना बनाने की कोई कोशिश नहीं की. उसने कहा कि उसे इस तरह की हिंसक कार्रवाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उसने ऐसा करने से मना कर दिया था.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता
इस खुलासे के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. अगर यह साजिश सफल हो जाती, तो यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता था. इस खुलासे से यह भी जाहिर होता है कि ईरान अमेरिकी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ऐसी योजनाएं बना रहा है, जो अमेरिकी धरती पर ही अंजाम दी जा सकती हैं.
अमेरिकी-ईरान के संबंधों में और बढ़ेगी तल्खी
यह घटना ने अमेरिकी-ईरान संबंधों में तल्खी और बढ़ा दी है. क्योंकि पहले से ही अमेरिका और ईरान के बीच गहरे मतभेद हैं. अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौतों, आर्थिक प्रतिबंधों और मध्य-पूर्व में प्रभावी रणनीतियों को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं. इस हत्या की साजिश का खुलासा इस बात का संकेत हो सकता है कि ईरान, अमेरिकी नेतृत्व को निशाना बनाने की गंभीर कोशिश कर रहा है.