क्वेटा (पाकिस्तान): पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को एक भीषण बम धमाका हुआ है. इस धमाके में 21 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. यह घटना आज सुबह 8 बजे के करीब की बताई जा रही है. माना जा रहा है कि इस विस्फोट में घायल होने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
धमाके के बाद घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, धमाका होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. घायल यात्रियों और नागरिकों को बचाने के लिए तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. पाकिस्तानी पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह धमाका एक बम के फटने के कारण हुआ, हालांकि इसकी पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी.
यह भी पढ़ें; गोंडा: UP ATS की बड़ी कार्रवाई से मदरसों में मचा हड़कंप, दूसरे दिन भी फंडिंग और संचालन पर हुई गहन जांच…
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ. विस्फोट ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ समय पहले हुआ. अन्यथा और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता था.