फिरोजाबाद; जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर, आज शुक्रवार को अयोध्या से दर्शन कर वृंदावन जा रही श्रद्धालुओं की एक बस, कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि गुजरात राज्य के बड़साल निवासी चालक मनीष पुत्र नानुबाई 2 नवंबर को गुजरात से एक मिनी बस में 19 यात्रियों को लेकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए निकले थे. बस में मौजूद सभी यात्रियों ने सबसे पहले अयोध्या धाम पहुंच कर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. जिसके बाद आज शुक्रवार को बस वृंदावन के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए आगरा की तरफ जा रही थी. श्रद्धालुओं के अनुसार जैसे ही बस थाना नसीरपुर क्षेत्र के 54 किमी माइल स्टोन के पास पहुंची, तभी पीछे से एक आयशर कैंटर ने तेजी से बस को ओवरटेक किया.
इसी दौरान बस को आयशर कैंटर की रगड़ से बचाने के लिए चालक ने बस को दूर करने का प्रयास किया, तभी अचानक बस आगे जा रहे एक कंटेनर से टकरा गई. हादसा होते ही बस में मौजूद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. घटना को देख कर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नसीरपुर पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए तत्काल सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया. घायल श्रद्धालुओं में एक महिला को सैफई पीजीआई में वहीं 5 को मेडिकल कॉलेज फिरोज़ाबाद तथा आधा दर्जन श्रद्धालुओं को शिकोहाबाद के जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
शिकोहाबाद अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने किशोर युग 13 वर्ष पुत्र मिलन निवासी खड़गपुर जिला सिलवास दमनदादर नगर हवेली को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही रैफर किए गए घायलों में से दो अन्य की मौत इलाज के दौरान और हो गई.
यह भी पढें: बागपत में जमींदोज होगी अवैध मस्जिद, 60 साल पहले हुआ था अवैध निर्माण
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बस सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.