बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की. इस फिल्म को लेकर कुछ विवाद उठे हैं, लेकिन एकता कपूर ने साफ किया कि उन्होंने अपनी फिल्म में किसी धर्म को निशाना नहीं बनाया है और न ही किसी को टारगेट किया है.
एकता कपूर की बात तो सही है pic.twitter.com/rdqnk7gEXK
— Trending Bro (@trendingbrobro) November 7, 2024
एकता ने कहा कि मैंने कभी अपने धर्म के कारण डरकर काम नहीं किया. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप सेक्युलर नहीं हो सकते. मैं हिंदू हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं दूसरे धर्मों के बारे में कोई टिप्पणी करूंगी. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और प्यार करती हूं.
उन्होंने अपने ऊपर हुई ट्रोलिंग को लेकर कहा कि पहले मैं माथे पर टीका लगाती थी और इस पर मेरा मजाक बनाया जाता था. मेरे धार्मिक प्रतीकों पर भी टिप्पणियां की जाती थीं. कभी लगता था कि मुझे अपनी आस्था को छुपाना पड़ेगा, लेकिन अब मुझे इस पर कोई शर्म नहीं है. अपना धर्म गर्व से अपनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें; मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना की सनातन धर्म में वापसी, मुस्लिम पति पर लगाए धर्म बदलवाने के आरोप
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे मई और फिर अगस्त में रिलीज किया जाना था, लेकिन दोनों बार इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना को दिखाया जाएगा. फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.