श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज गुरुवार को भारी हंगामा हुआ, जब सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. मामला उस वक्त बिगड़ा जब लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया. इस बैनर पर लिखा था कि ‘हम अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं.’
बैनर को हाथ से लहराते देख खुर्शीद अहमद शेख का विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा सहित सभी भाजपा विधायकों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा विधायक शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीनने की कोशिश की. इस दौरान, विधायक सज्जाद लोन और वहीद पारा शेख सहित कई नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने भाजपा विधायकों के साथ धक्का-मुक्की की. इस दौरान 3 भाजपा विधायक घायल हो गए. जमकर हुई इस झड़प के दौरान, मार्शल्स ने आर एस पठानिया समेत कई बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर निकाला.
आर्टिकल 370 की वापसी पर विवाद
उल्लेखनीय है कि भाजपा और एनसी विधायकों के बीच यह झड़प तब हुई है, जब बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था. उसी प्रस्ताव के समर्थन मे आज एनसी विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में पोस्टर लहराया. जिससे भाजपा और सत्तारूढ़ एनसी विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई.
यह भी पढ़ें; जम्मू कश्मीर विधानसभा में पास हुआ था ‘धारा 370’ बहाली का प्रस्ताव, स्मृति ईरानी ने विपक्ष की मंशा पर उठाए सवाल
धारा 370 के बैनर लहराने वाले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला लोकसभा क्षेत्र के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं. राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था. 2019 से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.