मुंबई; सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में 7 नई सेवाओं को लॉन्च करने के आदेश जारी किए है. इन 7 सेवाओं में से एक है बीएसएनएल की D2D यानी ‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ सेवा बीएसएनएल की D2D सेव से लोग बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे.
बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अपना नया लोगों और स्लोगन लॉन्च किया है. इसमें 7 बड़ी सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की गई है. इन 7 सेवाओं में से एक सेवा का नाम D2D यानी ‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ है. बीएसएनएल की D2D सेवा से लोग बिना सिम कार्ड और साथ ही बिना नेटवर्क के कॉल कर सकेंगे.
D2D सेवा से लोग सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसमे लोग बिना किसी सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकेंगे. यह सेवा उन इलाकों में काफी फायदेमंद होगी जहां मोबाइल में नेटवर्क न रहने पर समस्या होती है. इसके अलावा यह सेवा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी काफी काम आएगी. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अक्सर नेटवर्क काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में बीएसएनएल की यह सेवा प्राकृतिक आपदाओं के समय काफी उपयोगी रहेगी.
यह भी पढें: मोदी सरकार ने छात्रों और FCI के लिए खोला खजाना, लांच की पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
फिलहाल बीएसएनएल इस सेवा का परीक्षण कर रहा है. इसके लिए बीएसएनएल ने वायसैट नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. वायसैट एक ऐसी कंपनी है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी मुहैया कराती है.