नई दिल्ली; बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. शेख हसीना ने ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश और अमेरिका के द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय हितों को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हसीना का यह बयान उनके द्वारा अवामी लीग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी किया गया है.
शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप की नेतृत्व क्षमता की सराहना की
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप की बधाई में कहा कि अमेरिका के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप पर अत्यधिक भरोसा जताया है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, अमेरिका और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे. शेख हसीना ने अपने बयान में ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनकी और मिलेनिया ट्रंप के साथ हुई मुलाकात को भी याद किया और दोनों देशों के रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की इच्छा व्यक्त की.
बांग्लादेश को लेकर ट्रंप का कैसा रहा है दृष्टिकोण
डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेश के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है, जो उनके पहले राष्ट्रपति के कार्यकाल में भी दिखा. ट्रंप ने हमेशा बांग्लादेश को एक लोकतंत्र समर्थक राष्ट्र के रूप में देखा. हाल ही में ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक विशेष रूप से हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलें चिंताजनक हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका समित विश्व में रहने वाले हिंदुओं के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें; ‘हार्दिक बधाई मेरे दोस्त…’, PM मोदी ने 4 खास तस्वीरें शेयर कर ट्रंप को दी जीत की बधाई
बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी की चर्चाएं
शेख हसीना ने ट्रंप को बधाई दी है…जिसके बाद यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि बांग्लादेश की राजनीति में उनकी एक बार फिर से वापसी हो सकती है. क्योंकि राष्ट्रपति रहते हुए शेख ट्रंप और शेख हसीने संबंध काफी अच्छे रहे हैं.