महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासत पूरी तरह से अपने चरम पर है. प्रदेश भर में रैलियों का दौर देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज बुधवार को सीएम योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम विधानसभा क्षेत्र में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराया. साथ ही महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन करार दिया.
सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या ही नहीं, अब हम काशी और मथुरा की तरफ बढ़ चुके हैं. सीएम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था, उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम पड़ा. इस नाम को बदलना ही चाहिए, संभाजी नगर के नाम पर इसको पहचान मिलनी चाहिए.
बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे…
एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं… pic.twitter.com/X57lAUPGEm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2024
सीएम योगी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है. शिवाजी महाराज ने हम सब को एकजुट किया था. हर भारतवासी को अपने साथ जोड़कर हिंदवी सेना बनाया था. सीएम योगी ने कहा कि उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं आप से कहता हूं….बंटिए मत क्योंकि ‘जब बंटे थे…तब कटे थे’, एक हैं तो नेक और सेफ हैं. अब हमें बंटना नहीं है, हमें एकजुट होना है.
‘महाअघाड़ी’ नहीं ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘महाअघाड़ी’ नहीं ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है. सीएम ने कहा कि मैं इसे ‘महाअनाड़ी’ इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इस गठबंधन को देश और धर्म दोनों की चिंता नहीं है. इस गठबंधन को समाज व राष्ट्र के मूल्यों और मर्यादाओं की चिंता नहीं है.
ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है… pic.twitter.com/FMDInFRonL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2024