सीतापुर; जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां नूरी नाम की एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म स्वीकार कर, हिंदू युवक अखिलेश के साथ शादी रचाई है. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नूरी ने हिंदू धर्म स्वीकार करने के बाद अपना नाम बदलकर निशा रख लिया है. मीडिया से बात करते हुए निशा ने कहा कि वह बहराइच में हिंदू युवक को गोली मारकर की गई हत्या से परेशान थी. उसने सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा था. जिसके बाद वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में वापस आ गई है और अपने प्रेमी अखिलेश कुमार के साथ 7 फेरे लिए हैं.
सीतापुर
⏩फेसबुक पर बहराइच कांड देखने के बाद आहत नूरी ने निशा बन अखिलेश के साथ किया मंदिर में प्रेम विवाह
⏩बहराइच कांड देखने के बाद नूरी ने मुस्लिम धर्म छोड़ने की कही मीडिया के सामने बात
⏩लुधियाना में फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोनों के बीच बढ़ी थी नजदीकियां
⏩जनपद के… pic.twitter.com/FfO4QhvDs0
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) November 5, 2024
अखिलेश सीतापुर के मछरेहटा का निवासी है. उसकी और नूरी की मुलाकात लुधियाना में काम करने के दौरान हुई थी. दोनों पिछले डेढ़ सालों से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में हैं. नूरी से निशा बनी मुस्लिम युवती के परिजन अखिलेश के साथ शादी करने को राजी नहीं थे, क्योंकि वह हिंदू था. जब परिजनों ने शादी करने पर सहमति नहीं जताई तो निशा ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अखिलेश के साथ मंदिर में शादी कर ली.
यह भी पढ़ें; पति ने जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर रचा ली दूसरी शादी, पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची एसपी कार्यालय
निशा और अखिलेश की शादी का पूरा इंतजाम हिंदू शेर सेना नाम के संगठन ने किया था. संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों से संपर्क साधा और सीतापुर बुलाया. जिसके बाद काली माता मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. अखिलेश अब अपनी धर्म पत्नी निशा को लेकर अपने परिजनों के बाद रवाना हो गया है. निशा ने बताया कि अब वह 7 जन्मों के लिए अखिलेश की हो गई है.