लखनऊ; योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास से नकदी और जेवरात के चोरी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. चोरी का आरोप ओपी राजभर के बेटे डॉ अरविंद राजभर के पूर्व ड्राइवर व रसोइया पर लगा है. जिसको लेकर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, चोरी की तहरीर मंत्री ओपी राजभर के चालक संजय राजभर ने दी है. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया है कि 2.75 लाख रुपये और गहनों की चोरी हुई है. चोरी का आरोप रामजीत राजभर पर लगे हैं, जो मंत्री के बेटे का ड्राइवर था. साथ ही इस मामले में रसोइये गोरख साहनी को भी आरोपी बनाया गया है. संजय ने आरोप लगाया कि वह कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं, वह इलाज के लिए अस्पताल गए थे, रामजीत ने रसोइये गोरख साहनी से चाबी लेकर फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
शिकायत के मुताबिक, संजय राजभर ओपी राजभर के डायमंड अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में रहकर मेदांता अस्पताल में कैंसर का उपचार करवाता है. इसी क्रम में वह उपचार के लिए बाहर गए थे, तभी रामजीत राजभर उनसे मिलने आया. रामजीत ने चाबी की जानकारी ली और अंदर गया. जब वह अस्पताल से वापस लौटे तो उनके बैग में रखे 2.75 लाख रुपये और पत्नी के गहने गायब मिले. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामजीवन को अंबेडकरनगर से गिरफ्तार किया है.
वहीं, मामले पर आरोपी रामजीत की पत्नी गीता ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजीत ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद की गाड़ी चलाता था. पुलिस के साथ मंत्री की गाड़ी भी आई थी. गीता ने यह भी बताया कि पुलिस पैसों को एक बड़ी पॉलीथिन में भरकर ले गई है.
यह भी पढ़ें; मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर जालसाज मांग रहे पैसे, साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर बनाई फर्जी आईडी
आरोपी रामजीत को अंबेडकरनगर के थाना टांडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं अरविंद राजभर ने इस मामले पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि ड्राइवर संजय राजभर के इलाज के लिए चंदा के माध्यम से 3 लाख रुपये एकत्रित किए थे, जो चोरी हुए हैं. उन्होंने कहा कि रामजीत को अपार्टमेंट की चाबी मिलने के बाद उसने यह चोरी की वारदात को अंजाम दिया.