US Presidential Election; अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान हुआ था. आज 6 नवंबर को मतगणना जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप व डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर गहनता के साथ नजर बनाए रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, अमेरिका में 7.8 करोड़ वोटर पहले ही वोट डाल चुके हैं. लेकिन सात ‘स्विंग’ राज्यों में से एक पेंसिल्वेनिया में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है, इस राज्य के पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं.
अमेरिका के संविधान के अनुसार, जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज वोट दिए जाते हैं. अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं. इस तरह वहां कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट है. जिसके आधार पर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट चाहिए. हालांकि अमेरिका के 50 राज्यों में से, अधिकांश राज्य हर बार राष्ट्रपति चुनाव में एक ही पार्टी के प्रत्याशी को वोट करते हैं, लेकिन 7 ‘स्विंग’ राज्य इस सूची में शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें; कमाल हो गया! सऊदी अरब में पहली बार हुई जबरदस्त बर्फबारी, नजारा देखकर हैरान रह गए लोग
क्या है अमेरिकी चुनाव का ताजा रुझान?
ताजा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के रुझान में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप लगातार बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस इस रेस में लगातार पीछे होती दिख रही हैं. ताजा रुझानों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप को 246 इलेक्टोरल वोट पाकर कमला हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कमला हैरिस 210 इलेक्टोरल वोट पाकर ट्रंप से पीछे चल रही हैं.