संभल; लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. बर्क ने कहा कि यदि महाकुंभ में मुस्लिमों को भाग लेने से रोका गया तो मुस्लिम समुदाय भी दरगाहों पर हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाने का विचार कर सकता है.
सपा सांसद का यह बयान अखाड़ा परिषद के उस बयान के बाद आया है, जिसमें मांग की गई थी कि महाकुंभ परिसर में मुस्लिमों को दुकानें नहीं दी जानी चाहिए. अखाड़ा परिषद परिषद का तर्क है कि हाल ही में कई वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें कहीं थूक लगाकर रोटी सेकने और कहीं फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाने की घटना उजागर हुई हैं. इसलिए मुस्लिम समुदाय को महाकुंभ परिसर में दुकानें नहीं दी जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले, मीडिया से बात करते हुए बागेश्नर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जिन्हें सनानत परंपराओं का ज्ञान नहीं उन्हें महाकुंभ परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हालांकि अब सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इन मांगों पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि मुस्लिमों के धार्मिक आयोजनों में बाधाएं डाली जाएं, तो हिंदुओं के धार्मिक स्थानों में प्रवेश को लेकर भी मुस्लिम समुदाय को सोचने का अधिकार होगा.
हिंदू समाज के कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया है कि जैसे हज यात्रा के दौरान मक्का और मदीना में गैर-मुसलमानों को प्रवेश नहीं दिया जाता, वैसे ही हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मुस्लिमों को भी दूरी बनाए रखनी चाहिए.