बाराबंकी; उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के नाम की फर्जी आईडी बनाकर, साइबर ठगों ने लोगों से मांगे पैसे. इस की जानकारी जब राज्य मंत्री को हुई तो उन्होंने दरियाबाद काेतवाली में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी को भी मैसेज नहीं भेज गया है. फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इन दिनों साइबर ठग किसी न किसी से फर्जी आईडी के द्वारा लोगों से पैसे मांगने को लेकर मैसेज भेजते रहते हैं. बता दें कि याेगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर बीते मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर किसी ने फर्जी आईडी बनाकर उनके जानने वाले लोगों से संदेश के जरिए पैसे मांगने का मामला सामने आया. जब राज्यमंत्री को लोगों ने इसकी जानकारी दी तो उन्हाेंने बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर शुभचिंतकों से पैसे की मांग का मामला सामने आया है।
मेरी इस आईडी के अलावा दूसरी कोई अन्य आईडी नहीं है। उचित कार्यवाही हेतु बाराबंकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
अतः फर्जीवाड़े से सावधान रहें और तत्काल मुझे सूचना देने का कष्ट करें, जिससे दोषियों के… pic.twitter.com/9uF5edkrLT— Satish Sharma BJP (@SatishSharmaBBK) November 5, 2024
राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने तुरंत ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी को पैसा ना दे. राज्यमंत्री ने बताया कि मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाई गई थी. जिसकी जानकारी हाेने पर मैंने साइबर ठगों के खिलाफ दरियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह भी पढें: हाईवे पर लिफ्ट मांग कर सेक्स का लालच देती थी शमा खान, राहगीरों को सुनसान जगह पर ले जाकर करती थी लूटपाट
दरियाबाद कोतवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जालसाजों की तलाश के लिए सर्विलांस के साथ-साथ साइबर सेल एक्सपर्ट के माध्यम से भी छानबीन की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.