बेगूसराय; बिहार के बेगूसराय जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां खोदावंदपुर प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित राजनंदनी क्लीनिक में गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की मौत तब हुई जब वह कुछ दिनों से प्रसव पीड़ा के चलते क्लीनिक में भर्ती थी. बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर गर्भवती महिला का ऑपरेशन यूट्यूब पर वीडियो देखकर कर रहा था. लेकिन इसी बीच उसकी हालत बिगड़ी, जिसे देख आरोपी फरार हो गया और महिला की मौत हो गई.
गर्भवती महिला के मौत का मामला बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित राजनंदनी क्लिनिक का है. यहां पर राजनंदनी नाम से एक क्लीनिक संचालित होता है. क्लीनिक पर कई डॉक्टरों के फोटो को प्रदर्शित कर यह दावा किया था कि यह एक रजिस्टर्ड अस्पताल है. इस पर विश्वास करते हुए चेरिया बरियारपुर प्रखंड के अर्जुनटोल गांव की 30 वर्षीय अमृता कुमारी को उसके परिजनों ने 2 नवंबर को भर्ती कराया.
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर लगातार मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था. ऑपरेशन में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा, आखिरकार 5 नवंबर को महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. इस दौरान डॉक्टर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि परिजनों ने हंगामा किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें; प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर
यह घटना खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां प्रशासन की लापरवाही के चलते कई फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे हैं. इनमें से अधिकांश अस्पतालों का संबंध स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के डॉक्टरों से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि खोदावंदपुर के पीएचसी प्रभारी अक्सर अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं आते, जिससे ऐसे फर्जी अस्पतालों का संचालन बिना किसी रोक-टोक के चलता रहता है.