रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रांची पुलिस ने एक बार फिर अवैध पैसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को रांची के नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक के तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यूनिवर्सिटी में नगद पैसों का जखीरा रखा गया है, जिसे चुनावी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान नामकुम स्थित यूनिवर्सिटी, कलावती अस्पताल और संचालक के आवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अब तक लगभग 65 लाख रुपये की अवैध राशि बरामद की गई है. इसके पहले रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में भी छापेमारी की थी, जहां एक करोड़ 14 लाख रुपये जब्त किए गए थे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 50 से अधिक पुलिसकर्मियों, पांच डीएसपी और कई इंस्पेक्टरों की टीम गठित की थी, जो सुबह सर्च ऑपरेशन के लिए एक साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची, सुरक्षा कारणों से मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सका.
यह कार्रवाई झारखंड विधानसभा चुनाव में अवैध पैसों के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यूनिवर्सिटी के संचालक का किसी पार्टी विशेष से संबंध है, और चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे जमा किए गए थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें; हाईवे पर लिफ्ट मांग कर सेक्स का लालच देती थी शमा खान, राहगीरों को सुनसान जगह पर ले जाकर करती थी लूटपाट
पिछले सप्ताह भी रांची पुलिस ने जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी की थी, जहां से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद हुए थे. पुलिस ने इस धनराशि को विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए जमा किया जाना बताया था.