मोहाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, सेक्स के लालच में कार चालकों को लूटने वाली कश्मीर की शमा खान सहित उसके गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब 20 कार चालकों को लूटने की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गईं कई कीमती वस्तुएं भी बरामद की हैं, जिनमें थार और आई-20 कार, सोने का ब्रेसलेट और आईफोन जैसी कीमती वस्तुएं शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, शमा खान राहगीर चालकों से लिफ्ट मांगने के बहाने उनकी कार में बैठती. फिर उन्हें लुभाकर सेक्स करने के बहाने सुनसान जगह पर लेकर जाती. जहां पर उसके साथी पहले से ही मौजूद रहते, फिर वह अपने लूटपाट की घटना को अंजान देते थे. मुख्य आरोपी शमा खान मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली है. वर्तमान में वह मोहाली के मटौर में रह रही है. वह अपने साथियों अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह और अंगदजोत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजान देती थी.
यह भी पढ़ें; दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दबंगों ने चाचा-भतीजे को उतारा मौत के घाट
मोहाली पुलिस ने इस घटना का खुलासा सोमवार को किया. डीआईजी निलांबरी जगदाले ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शमा खान और उसके 5 अन्य साथी अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, अंगदजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. डीआईजी ने बताया कि 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को इन आरोपियों ने दो प्रमुख लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. 3 नवंबर को गोबिंदगढ़ के कारोबारी दीपक अग्रवाल की थार और अन्य सामान लूटा गया था, जबकि इससे पहले एयरपोर्ट रोड पर भी एक आई-20 कार लूटी गई थी. इसी मामले की जांच जारी थी. जिस पर यह बड़ा खुलासा हुआ है.