कोडरमा; झारखंड में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद सियासत गर्म हो गई है. सोमवार को पीएम मोदी ने झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहीं आज मंगलवार को सीएम योगी ने झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में हिंदुत्ववादी विचारों को जनता के सामने रखा और झारखंड वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी ने कहा कि मैं प्रभु श्री राम की धरती यूपी से भगवान बिसरा मुंडा की कर्मभूमि झारखंड आया हूं. योगी ने हरियाणा के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने डबल इंजन की सरकार बनाई है. इससे हरियाणा के विकास में तेजी आएगी. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक औरंगजेब था, जिसने हिंदू मंदिरों को लूटा था. आज वहीं झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने किया. उन्होंने ने कहा कि झामुमो के नेता आलमगीर आलम ने मंत्री रहते हुए गरीबों का पैसा लूटकर अपनी तिजोरी भरी.
सीएम योगी ने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी, तब चीन हमारे देश की सीमा में घुसता था, लेकिन आज मोदी सरकार में यह खबर आती हैं कि चीन की सेना पीछे हट रही है और हमारी सेना वहां पर गश्त कर रही है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान यूएन के सामने रोना-रोता है कि भारत हम पर कभी भी आक्रमण कर सकता है, हमारी जान बचाओ.
सीएम योगी ने झारखंड की इंडी गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां गरीबों को घर बनाने के लिए एक ट्रॉली बालू नहीं मिलती, लेकिन इस सरकार में बालू माफिया खूब फल-फूल रहे हैं. भू-माफिया, वन माफिया, खनन माफिया प्रदेश में सीना तानकर घूम रहे हैं. इन माफियाओं का उपचार केवल भाजपा है. सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में यही स्थिति थी, लेकिन जब वहां बुलडोजर चलना प्रारंभ हुआ को दुर्दांत अपराधी भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें; यूपी में DGP की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब 6 सदस्यीय कमेटी करेगी नियुक्ति, UPSC को नहीं भेजे जाएंगे नाम
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं, हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. सीएम योगी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मोदीजी ने कहा था कि यह तो बस एक शुरुआत है. सीएम योगी ने कहा कि रामलला की अयोध्या में वापसी हो चुकी है, स्वाभाविक रूप से हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं. मथुरा में भी यही इंतजाम होने वाला है. इस दौरान सीएम योगी ने झारखंड वासियों को काशी, मथुरा और अयोध्या आने का आमंत्रण भी दिया.