छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हाल ही में 11 परिवारों ने हिंदू धर्म में घरवापसी की है. घरवापसी मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति में संपन्न हुई किया गया. इस अवसर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश सचिव प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी 11 परिवारों को फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने के प्रेरित किया.
“घर वापसी” अखंड भारत का इकलौता मार्ग है।
“बंटेंगे तो कटेंगे”
“जुड़ेंगे तो फैलेंगे”
कल कांकेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से बस्तर के सुदूर गांव से पधारे 11 धर्मांतरित परिवार के सदस्यों की घर… pic.twitter.com/52yo1lq1xs— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) November 4, 2024
इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और धर्मांतरण की समस्याओं को उठाया. उन्होंने लव जिहाद और चंगाई सभा जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि इनका उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़ना है. शास्त्री ने भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी हिंदुओं से एकजुट होकर धर्म के प्रति अपनी पहचान को मजबूत करने की आवश्यकता है.
वहीं, इस कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि देश के कई हिस्सों से हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ है, जिससे वह भूभाग भारत से कट गया है. उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता कुमार दिलीप सिंह जूदेव द्वारा शुरू किए गए ‘घर वापसी’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. जूदेव ने स्पष्ट किया कि जब तक वे जीवित हैं, तब तक वे इस अभियान को जारी रखेंगे और हर हिंदू को अपने धर्म की ओर लौटने के लिए प्रेरित करेंगे.
जनवरी 2024 में रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में जूदेव ने 1000 लोगों की घरवापसी कराई थी, जो इस अभियान की सफलता को दर्शाता है. वहीं कांकेर में एक बार फिर से 11 हिंदू परिवारों ने एक बार फिर से घर वापसी कर की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ जैसै आदिवासी बाहुल्य प्रदेश से धर्म परिवर्तन जैसी अनेक खबरे सामने आती रहती हैं. यहां मिशनरी ताकतें लोगों की खराब आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर, पहले उन्हें प्रलोभन देती हैं, फिर चंगाई सभाओं के माध्यम उनका धर्म परिवर्तन कराती हैं.