लखनऊ; यूपी में विधानसभा उपचुनाव के चलते सियासी खींचतान बढ़ गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान को इतिहास का सबसे खराब नारा करार दिया है. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा वोट के लिए जेहादियों का समर्थन कर रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिम तुष्टिकरण और जेहादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा है कि सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है. लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद—हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही श्री अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है.
सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है।
लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद—हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति,
क्या यही श्री अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है?
सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 3, 2024
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब महज 9 दिन शेष हैं. जिसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने जुड़ेंगे…कटेंगे जैसे नारे देकर प्रदेश की सियासत को गर्म कर दिया है. भाजपा जहां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे के साथ प्रचार कर रही है. वहीं, सपा जातीय समीकरण साधने के लिए ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नार दिया है. सपा का यह नारा अखिलेश के पीडीए ( पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को एकजुट करने के दौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, सपा और भाजपा अपनी मुहिम में कितना सफल हो पाएगी, यह 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे.
यह भी पढ़ें; यूपी उपचुनाव; बीजेपी ने उतारी प्रचारकों की फौज, CM-डिप्टी सीएम सहित इन मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी!
लेकिन इस बीच, सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है, इस पोस्टर पर लिखा है कि ‘मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी’. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दिन पहले कहा था कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’. उन्होंने सपा-भाजपा के बीच चल रही पोस्टरबाजी को फिजूल बताते हुए लोगों से बसपा से जुड़ने की अपील की.