नई दिल्ली; यूपी में आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर सीए योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अचानक दिल्ली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सीएम योगी ने बैठक में पीएम मोदी के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की और अगले साल जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का भी न्योता दिया.
उल्लेखीय है कि यूपी में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं. पहला 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और दूसरा प्रयागराज में महाकुंभ. इन आयोजनों की सफलता के लिए योगी सरकार पूरी तैयारी कर रही है. जिसका जिम्मा मुख्यमंत्री ने स्वयं संभाला है. सूत्रों के अनुसार रविवार को सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब एक घंटे की चर्चा की, जिसमें 69 हजार शिक्षक भर्ती विवाद पर भी सियासी समाधान निकालने की कोशिशों पर विचार हुआ.
इस महीने की 13 तारीख को खैर, मझवां, कुंदरकी, गाजियाबाद समेत 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग होनी है. उपचुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस उपचुनाव में इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें; यूपी उप चुनाव; सीएम योगी सभी 9 सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, तय हुए कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह
सीएम योगी की पीएम मोदी के साथ यह मुलाकात लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद हुई है, जोकि सियासी दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पीएम से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी मे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा अपनी चुनावी रणनीति को लेकर गंभीर है.