अयोध्या; राम की नगरी अयोध्या में मुस्लिम भक्त को राम का भजन बजाना महंगा पड़ गया. पीड़ित का आरोप है कि उनके मुस्लिम पड़ोसी और पाटीदार ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में उनके दो बेटे और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बात दें कि बीते शुक्रवार को अयोध्या के दर्शननगर चौकी के तहत मिर्जापुर माफ़ी में राम भक्त बबलू खान अपने परिवार व मित्रों के साथ अपने ऑफिस में दीपावली मना रहे थे. इस दौरान राम का भजन बजाय जा रहा था. इतने में उनके बगल में रह रहे मुस्लिम मुस्लिम पड़ोसी आकर इस का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे. जिस पर बीजेपी नेता बबलू खान ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने कुछ साथियों के साथ आकार अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घायल बबलू खान ने बताया कि वह 2014 से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए हैं. वह भाजपा के सदस्य रहते हुए कार्य भी कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को वह अपने आवास के बाहर कैम्प कार्यालय पर बैठे थे और वहां पर हम लोग राम जी का भजन बजा रहे थे. इतने में ही बगल में रह रहे मुस्लिम पाटीदार गाली-गलौज करने लगे. इस पर जब उन्होंने इस का विरोध करते हुए कहा कि हम भजन अपने घर पर बज रहे हैं, आप को क्या दिक्कत है इससे. इतना कहते ही मुस्लिम पड़ोसियों ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया. जब बबलू को बचाने के लिए उन के बेटे आए तो उन पर भी कुल्हाड़ी से हमलाकर दिया.
यह भी पढें: गाय के गोबर से ही क्यों बनती है गोवर्धन की आकृति?, जानिए क्या है पूजा का महत्व
घाटन की जानकारी देते हुए अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमारने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है. उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रईस खान,जावेद खान और कैफ खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.