रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. द सन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूस में तैनात 40 उत्तर कोरियाई सैनिकों को मार गिराया है. ये सैनिक यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ तैनात किए गए थे. जबकि 18 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों ने रूस में अपने तैनाती स्थल से जान बचाकर भागने का प्रयास किया. जिन्हें रूसी सेना ने बंधक बना लिया गया.
घायल एक उत्तर कोरियाई सैनिक ने बताया कि उनके ब्रिगेड के 40 जवानों को बिना पुख्ता जानकारी और उचित हथियारों के यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद, कई सीनियर यूक्रेनी कमांडरों ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कह कि यूक्रेनियों को इनसे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में 18 उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपनी तैनाती से पहले ही भागने का प्रयास किया था. लेकिन उन्हें रूसी सेना ने पकड़कर बंधक बना लिया था. इन सैनिकों को कुर्स्क के जंगलों में कुछ दिनों तक बिना भोजन और आवश्यक सामानों के छोड़ दिया गया.
यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह युद्ध में जान गंवाने के बजाए आत्मसमर्पण करें, जिससे उनकी जान बच सकता है. यूक्रेनी सेना ने रूस द्वारा उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए बनाए गए कैंप का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें तैनात सैनिकों से आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें; जम्मू कश्मीर; अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, 2 जगह मुठभेड़ जारी
इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि रूस में लगभग 10 हजार नार्थ कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी है. जिनमें से 8 हजार सैनिकों की तैनाती कुर्स्क क्षेत्र में की गई है. हालांकि, अभी तक इन सैनिकों को यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ते हुए नहीं देखा गया है.