श्रीनगर; दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिल में स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां कोकरनाग क्षेत्र में एक सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. साथ ही अनंतनाग के ही कछवान क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ जारी है. जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. कछवान में जहां पर मुठभेड़ जारी है, वहां तीन आतंकियों के होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. इस अभियान में राष्ट्रीय राइफ़ल्स के 19 और 7 पैरा कमांडो लगे हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शनिवार को श्रीनगर के खानयार में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में रुक-रुक कर गोलियां चलने की आवाज आ रही थी. वहीं, बीते सोमवार (28 अक्टूबर) को भी जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने आर्मी की एक गाड़ी पर फायरिंग की थी. जिसके बाद वहां मुठभेड़ प्रारंभ हो गई थी.
यह भी पढ़ें; जम्मू: एक बार फिर दिखी आतंकियों की कायराना हरकत, टनल वर्कर्स पर की अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 लोगों की हुई मौत
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से, आतंक की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके पहले 21 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में आतंकियों ने एक निजी कंपनी के कैंप पर गोलीबारी की थी. जहां सुरंग बनाने वाले श्रमिक रुके हुए थे. इस कायराना आतंकी हमले में 5 श्रमिकों के साथ एक डॉक्टर और एक इंजीनियर सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.