आजमगढ़: आजमगढ़ सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव ने वाराणसी के नमोघाट स्थित गोवर्धन धाम में आयोजित गोवर्धन पूजा में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर तीखा हमला किया. धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव हमेशा मनाया गया है, यहां तक कि जब भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था, तब भी यह परंपरा जारी थी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग अपने कार्यों का अधिक क्रेडिट लेने के प्रयास में हैं, जिसके कारण अयोध्या की जनता ने उन्हें स्पष्ट जवाब दिया है.
सांसद ने बताया कि अयोध्या में दीपावली के आयोजन में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रित नहीं किया गया, यह भाजपा की तानाशाही का प्रमाण है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पास केवल नफरत फैलाने की भाषा है. मुख्यमंत्री को लोगों के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए, न कि नफरत फैलाने के लिए.
इसके अलावा, विधानसभा उपचुनाव में पोस्टर वार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मऊ की जनता ने सपा को स्पष्ट जवाब दिया है, और यह कि सपा केवल दिखावे तक सीमित है. धर्मेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस पर अपने मुखिया अखिलेश यादव के साथ पोस्टर लगाए हैं, जिनमें ’27 का सत्ताधीश’ और ‘न बटेंगे, न कटेंगे’ जैसे संदेश लिखे गए हैं.