बलिया; भाजपा सांसद व भोजपुरी के मशहूर गायक मनोज तिवारी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे की वकालत की. उन्होंने कहा कि हम जब भी बंटे हैं, देश के टुकड़े हुए हैं. इसलिए सभी देशवासियों को यह प्रण कर लेना चाहिए की हमें किसी भी हाल में बटना नहीं है. मनोज तिवारी पांच दिवसीय बलिया महोत्सव के समापन पर अपनी प्रस्तुति देने आए थे.
बता दें कि बीते शुक्रवार को भाजपा सांसद व भोजपुरी के मशहूर गायक मनोज तिवारी पांच दिवसीय बलिया महोत्सव के समापन पर अपनी प्रस्तुति देने आए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश का जिक्र किया और कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है की हम लोग जब-जब बटे हैं तो देश के टुकड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे की लाइन वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम बंटेंगे तो हमें बांटने वाले कल महफिल सजायेंगे.
इसलिए देश के लोगों से यही कहूंगा कि अब हमें किसी भी सूरत में बंटना नहीं है. कदम से कदम मिलाकर साथ चलना है. साथ ही भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा का नया नामकरण करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने खुद राहुल गांधी के खटाखट वाले दावे पर ही सवाल उठा दिया है.
यह भी पढें: Varanasi: गोवर्धन पूजनोत्सव में केसरिया साफा बांधे यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभा यात्रा
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा को विश्वासघाती पार्टी कहने पर देश कांग्रेस पार्टी पर कितना विश्वास करेगा, यह तो वह भी जानते हैं. लेकिन खड़गे द्वारा राहुल गांधी के खटाखट पर सवाल उठाना आज देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस जो देश के संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को गिराने में लगी है, देश के लोग अब उसको पहचान चुके हैं.