नई दिल्ली: भारतीय सेना की टुकड़ी अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ के लिए अमेरिका रवाना हो गई है. यह अभ्यास 2 से 22 नवंबर तक इडाहो के ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित होगा.
इस अभ्यास में दोनों सेनाओं की 45-45 कर्मियों वाली टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्पेशल फोर्सेज यूनिट्स करेंगे, जबकि अमेरिकी सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व ग्रीन बेरेट्स करेंगी.
‘वज्र प्रहार’ का मुख्य उद्देश्य संयुक्त कार्यवाही और विशेष संचालन रणनीतियों का आदान-प्रदान करना है, जिससे भारत और अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत किया जा सके. यह अभ्यास रेगिस्तानी और अर्ध-रेगिस्तानी क्षेत्रों में किया जाएगा, जो विशेष बलों की संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाएगा.
इस दौरान संयुक्त मिशन, टोही, मानव रहित हवाई प्रणालियों का नियोजन, विशेष अभियानों का क्रियान्वयन, और मनोवैज्ञानिक युद्ध संबंधी विधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
यह अभ्यास भारतीय और अमेरिकी सेनाओं को विशेष अभियानों को पूरा करने के सर्वोत्तम तरीकों और अनुभवों को साझा करने में मदद करेगा, जिससे दोनों देशों के सैनिकों के बीच अंतर-संचालन क्षमता और साझा रणनीति विकसित होगी.