महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. हरियाणा में भाजपा को मिली जीत से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे के साथ-साथ ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया है.
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंतरिक व विदेशी ताकतें देश की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को देखकर बदनामी करने का अभियान चला रही हैं. भारत की छवि को धूमिल करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि शहरी नक्सली ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की भावना को नकारात्मक रूप में बदल रहे हैं.
पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारा से पहले, सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था. सीएम योगी ने इसी नारे के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग की. जिसका भाजपा को फायदा भी मिला. राजनीति के जानकारों का कहना है कि हरियाणा में सीएम योगी ने हिंदुत्व की बात करते हुए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का खूब प्रचार किया. जिसके चलते बीजेपी ने हरियाणा में कांग्रेस के मुंह से जीत निकाल ली. संघ ने भी सीएम योगी के नारे का समर्थन किया. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मथुरा में कहा था कि देश की एकता के लिए मिलजुल कर रहना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें; योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्थापित होगा दिल्ली AIIMS का नया सैटेलाइट सेंटर
माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर काफी कारगर साबित हो सकता है. यूसीसी और एक हैं तो सेफ हैं के नारे से मतदाताओं को बीच एक संदेश जाएगा. जिसका फायदा दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगा