कच्छ; पीएम मोदी ने हर साल की तरह इस बर्ष भी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. अबकी बार पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे. यहां उन्होंने सर क्रीक में सशस्त्र बलों के साथ त्योहार मनाया. यह स्थान भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित है, जहां पीएम मोदी ने न केवल देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, बल्कि पड़ोसी देशों को भी सुरक्षा का संदेश दिया.
A memorable Diwali with our security personnel in a remote and inhospitable area in Kutch! pic.twitter.com/E0h3MrFMLI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी सीमा की एक ‘इंच’ जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, हमारे दुश्मन जब भारतीय सशस्त्र बलों की ओर देखते हैं, तो उन्हें अपने बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन से सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया.
पाकिस्तान को दिया स्पष्ट संदेश
क्रीक क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर नजर गड़ाए हुए हैं, लेकिन हमारे सैनिक उनकी हर कोशिश का मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा किअतीत में इस क्षेत्र को युद्धक्षेत्र में बदलने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे प्रयासों का विरोध किया था.
सीमाओं की रक्षा के लिए भारत प्रतिबद्ध- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चीन को भी स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस सप्ताह भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी का भी उल्लेख किया, जिससे दोनों देशों के बीच गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें; डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा, PM मोदी हमारे खास दोस्त’
आधुनिक हथियारों का निर्माण कर रहा भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया, जिसमें सशस्त्र बलों को आधुनिक हथियार और तकनीक प्रदान करना शामिल है. उन्होंने कहा कि यह नए जमाने की युद्धनीति का दौर है. ड्रोन तकनीक का उदाहरण देते हुए, उन्होंने बताया कि भारत तीनों अंगों के लिए प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहा है और कई भारतीय कंपनियां भी ड्रोन का निर्माण कर रही हैं.