वॉशिंगटन; पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दीवाली पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना खास दोस्त बनाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं. इस दौरान ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव हो रहा है. जिसने डोनाल्ड ट्रंप की कमला हैरिस से सीधी टक्कर है.
दीपावली पर शुभकामना संदेश देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है. बांग्लादेश में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है.
ट्रंप ने बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों लोगों ने दुनिया भर और अमेरिका में हिंदुओं की उपेक्षा की है. ट्रंप ने कहा कि इजराइल से लेकर यूक्रेन और अमेरिका के दक्षिणी सीमा तक आपदा की स्थिति है. लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और शांति को वापस लाएंगे.
अमेरिकियों हिंदुओं की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए ट्रंप ने लिखा कि हम कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को विकसित करेंगे.
यह भी पढ़ें; मेक्सिको में मिला 1,500 साल पुरानी ‘माया सभ्यता’ का शहर, मिले 6,674 ढांचों में मंदिरों के भी अवशेष
अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने जटिल नियमों और अधिक टैक्स की नीतियों के चलते वह छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी. जबकि मैंने अपनी सरकार के दौरान ऐसे नियमों में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा को उजागर किया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया. हम इसे फिर से पहले से बेहतर करेंगे. हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे. इस दौरान ट्रंप ने दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा.