कानपुर; दीपावली की देर रात जवाहर नगर स्थित फर्नीचर के शो रूम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 10-12 गाड़ियां पहुंची. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फर्नीचर के शो रूम में पटाखे से आग लगने का कारण बताया जा रहा है.
बात दें कि जवाहर नगर निवासी दलपत सिंह भदौरिया का लेलिन पार्क ढाल के आगे अंजली सेरेटिक एंड फर्नीचर नाम से शोरूम है. बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जलता पटाखा गिरने से एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई. शोरूम के पिछले हिस्से से धुआं व लपटें उठती देख आस-पास के लोगों ने दलपत सिंह भदौरिया को इस की सूचना दी. इस पर वह पूरे परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और शोरूम का ताला खोलकर देखा तो पीछे की तरफ आग लगी हुई थी.
उन्होंने शुरू में दुकान में रखें फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी. लगभग आधी से ज्यादा दुकान जल जाने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की करीब 10-12 गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं.
यह भी पढें; वृंदावन में दिखा एक अलग नजारा, विधवा महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली का त्योहार
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे शो रूम मालिक का हांथ फर्नीचर निकालते वक्त झुलस गया. अभी आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.