लखनऊ; जिले के नगराम थाना क्षेत्र समेसी में रिंकू नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक पेशे से वेल्डिंग का काम करता था. परिजनों का कहना है कि रिंकू कुछ दिनों से घर में किसी से बात नहीं कर रहा था. पूछने पर काम की टेंशन बोलकर बात को टाल देता था.
बात दें कि नगराम थाना क्षेत्र समेसी गांव में रिंकू नाम के 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. रिंकू पेशे से वेल्डिंग का काम करता था. समेसी गांव में ही उसकी वेल्डिंग की दुकान थी. परिजनों ने बताया कि रिंकू की लव मैरिज शादी गोसाईगंज ढौडहरा गांव की रहने वाली मीनू से 7 अक्टूबर 2024 को हुई थी. मृतक की मां प्रेमवती ने बताया की मीनू करवा चौथ के बाद अपने मायके चली गई थी. इस के बाद से वह वापस नहीं आई थी. जिस को लेकर वह कुछ दिनों से चिंतित रहता था. घर वालों के पूछने पर वह काम की टेंशन बोलकर बात को टाल देता था.
साथ ही उन्होंने बताया कि रिंकू और वो खेत पर काम करने के लिए गई थी. हालांकि, रिंकू वहां से बहाना बना कर के घर लौट आया था. खेत का काम पूरा कर के वह जब घर वापस लौटी तो उसने रिंकू को आवाज लगाई, लेकिन वह बाहर नहीं आया. ऐसे में वो उसके कमरे की ओर गई. तब उन्होंने देखा की कमरे का दरवाजा बंद था. जो ढकेलने पर खुल गया. अंदर रिंकू को फंदे से लटका था और उनकी पत्नी मीनू से विडियो कॉल चल रही थी. यह देख उनके होश उड़ गए. जिसे देख कर वह शोर मचाने लगी ऐसे में पड़ोसी आए और रिंकू को तुरंत अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें: जौनपुर में 17 वर्षीय किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या, सिर धड़ से हुआ अलग, बिलखती रही मां
पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. मृतक के मोबाईल को जब्त कर जांच की जा रही है.