जौनपुर; उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक 17 वर्षीय किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सनसनी फैल गई. तस्वीरें दिल दहल देने वाली हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही गौराबादशाहपुर सहित आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स को लेकर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचे. इस क्रूर घटना की पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं, मृतक किशोर अनुराग के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर डीएम और एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कबीरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में रंजिश चल रही थी. इसी दौरान आज 30 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. हत्या आरोपी ने किशोर अनुराग यादव की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें; सोशल मीडिया के जरिए ₹50,000 में हथियार बेंचने वाले गैंग का पर्दाफाश, घर से करते थे डिलीवरी
अनुराग का सिर धड़ से अलग देख घर वालों के बीच कोहराम मच गया. गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स पहुंची. फिलहाल घटना की तहरीर दे दी हई है. गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.