लखनऊ- प्रदेश सरकार ने यूपी वासियों को दिवाली पर एक और तोहफा दिया है. अब प्रदेश में 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. पहले 1 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल खुले हुए थे. लेकिन अब इस दिन अवकाश रहेगा. इस छुट्टी को लेकर सीएम योगी की तरफ से घोषणा की गई है. वहीं, प्रदेश की सरकार ने अगले शनिवार यानि 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय रोज की तरह खुले रहने की शर्तों के साथ इस दिन यानि 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
प्रदेश सरकार की इस घोषणा से सरकारी कर्मचारियों को एक तरह से बड़ा दिवाली तोहफा मिला है. प्रदेश में जहां एक तरफ बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्टियां हैं. वहीं, माध्यमिक विद्यालयों में 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी थी.
Uttar Pradesh government has declared a holiday on both 31st October and 1st November on the occasion of Diwali pic.twitter.com/D3pSYVhItf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 30, 2024
30 और 31 अक्टूबर को छुट्टी के साथ 1 नवंबर को स्कूल खुलते उसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी थी. इस बात को लेकर छात्रों के परिजनों और शिक्षकों में काफी नाराजगी थी. इन लोगों का कहना है, ऐसे में बाहर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग दिवाली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे. इसके बाद सरकार ने इस आदेश को जारी किया है. सरकार के जारी आदेश के बाद अब बेसिक शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों की भी छुट्टी रहेगी. ऐसे में लोगों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल, प्रदेश सरकार की इस घोषणा के बाद से अब 31अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी अवकाश रहेगा. जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को अब कुल 3 दिन की छुट्टी मिलेगी और क्योंकि रविवार को भाई दूज है. इसलिए उसको मिलाकर कुल 4 दिन की दिवाली की छुट्टियां रहेंगी.
यह भी पढें: उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे थूक जिहाद के मामले, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल