आज बुधवार को अयोध्या की पवित्र धरती पर पौराणिक दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह ऐतिहासिक अवसर है, जब 500 वर्षों बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. अबकी बार का दीपोत्सव भगवान राम के स्वागत में भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर आज शाम को अयोध्या के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे.
श्रद्धालु, स्थानीय, छात्र और विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अयोध्या के सभी 55 घाटों पर 28 लाख दीपों को बिछाने का काम पूरा कर लिया है. राम मंदिर को 55 क्विंटल फूलों से सजाने का काम जारी है. इस वर्ष की दीपावली खास है, क्योंकि भगवान राम के चरित्र को दर्शाने के लिए कई झांकियां सजाई जाएंगी. इन झांकियों में राम, सीता और हनुमान जी की महाकथा का जीवंत रूप देखने को मिलेगा. इस अवसर पर म्यांमार, थाइलैण्ड, मलेशिया, कम्बोडिया, इण्डोनेशिया एवं नेपाल की भी रामलीला का मंचन किया जाएगा.