देहरादून- देश में लगातार ट्रेन को पालटाने की साजिश का मामला सामने आ रहा है. पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं. वहीं, अब उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है.
शहर में हरिद्वार से देहरादून जाने वाले रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पाया गया है. ऐसा माना जा रहा है, दिवाली से पहले एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. लेकिन रेलवेकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है.
यह मामला हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास का है. इस मामले के बाद से स्थानीय सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है. जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के पास से उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस को शक है कि इस डेटोनेटर को प्लांट इसी युवक ने किया है.
पुलिस ने बताया, जैसे ही रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर होने की खबर मिली वैसे ही लोकल पुलिस, स्थानीय सुरक्षा एजेंसी के साथ आनन-फानन में वहां पहुंची. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक युवक को ट्रैक के आसपास भटकते हुए देखा. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर युवक अशोक की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर, पूछताछ जारी है.
यह भी पढें: सोशल मीडिया के जरिए 50000 में हथियार बेंचने वाले गैंग का पर्दाफाश, घर से करते थे डिलीविरी