मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन हथियार बेंचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए हथियार बेंचते थे.
बात दें, मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को हथियार बेंचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इन सभी को एक रिवाल्वर की डिलीवरी देते वक्त गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग में कुल 7 लोग शामिल हैं. इन 7 लोगों में 2 खरीददार भी शामिल हैं. ये लोग देश में बना कट्टा 5000 से 6000 रुपये, तो विदेश से आई रिवाल्वर को 50000 से 60000 रुपये में ऑनलाइन मोड पर बेंचते थे. फिर पेमेंट मिलने के बाद अपने लोगों से लोकेशन पर इसकी डिलीवरी करवाते थे.
इन सभी आरोपियों के पास से 3 आयातित पिस्तौल, 5 देशी बंदूकें, लगभग 2 दर्जन गोलियां, 1 कार और 1 बाइक बरामद की गई है. वहीं इस घटना पर शहर के एसीपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया- सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सर्कल अधिकारी व्योम बिंदल ने एक टीम बनाकर जाल बिछाया. फिर शाम को इस गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने ये भी कहा, इन लोगों की गिरफ्तारी राज्य में अवैध डिजिटल हथियार नेटवर्क पर की गई हमारी कार्रवाई में एक बड़ी सफलता है.
#WATCH | Satya Narayan Prajapati, SP City, Muzaffarnagar says “Police had received information from an informer that a pistol was to be delivered. Police deployed a team and when they came to deliver the consignment, the buyer and the seller were arrested. 2 accused including… pic.twitter.com/Mz7OWTbeVQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 30, 2024
शुरुआती जांच में पता चला है कि, इन लोगों के आसपास के जिलों में अन्य गिरोह के साथ संबंध जुड़े हुए हैं. इन आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल करके ऑनलाइन हथियार बेंचते थे और हथियारों की डिलीविरी कराने से पहले पेमेंट ले ले थे. उसके बाद लोकेशन पर अपने साथी भेजकर हथियार डिलीवर करा देते थे. शहर के खालापार पुलिस स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये सभी आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.