हमीरपुर; शहर में धनतेरस की रात भारी वाहनों की इन्ट्री होते ही तेज रफ्तार डंपर ने, बाइक सवार और उसके दो पुत्रों को रौंद डाला. हादसे में तीनों की मौत हो गई. आज बुधवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बात दें कि पीडब्ल्यूडी में जयप्रकाश (46) वर्षीय वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे. धनतेरस में खरीदारी के लिए वह बीते मंगलवार की रात को वे अपने पुत्र आयुष (13) वर्षीय, अर्थव (10) वर्षीय को बाइक में बैठाकर बाजार जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार तीनों पीडब्ल्यूडी दफ्तर के गेट से बाहर निकलकर हमीरपुर-कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पिता और पुत्रों को आनन-फानन सदर अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां दोनों मासूम बच्चों को डाॅक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. हालत गंभीर होने पर पिता को कानपुर रेफर कर दिया गया. थोड़ी ही देर में उन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
एएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में पिता और पुत्रों समेत तीन की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं डंपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढें: बच्चों की गर्दन पर चाकू रखकर साढ़े चार लाख की लूट, परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
हादसा होने के बाद यातायात पुलिस पर उठे सवाल
धनतेरस और दीपावली जैसे बड़े त्योहार को लेकर यातायात पुलिस पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं. करीब पांच किमी. के दायरे में बसे हमीरपुर शहर में धनतेरस के पावन पर्व पर बाजार सजती है. दुकानदार सड़क किनारे दुकानें सजाकर हादसे की बड़ी वजह बनते हैं. इस के बावजूद भी यातायात पुलिस कोई कदम नहीं उठती है.