अयोध्या: आज बुधवार को अयोध्या की पवित्र धरती पर पौराणिक दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह ऐतिहासिक अवसर है, जब 500 वर्षों बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. अबकी बार का दीपोत्सव भगवान राम के स्वागत में भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर आज शाम को अयोध्या के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे.
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम 30 अक्टूबर को 25 लाख दीपों के दिव्य प्रकाश से शोभायमान होने जा रही है। 🪔@uptourismgov | @upculturedept | #सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव | #WorldBiggestUPDeepotsav | #AyodhyaDeepotsav2024 pic.twitter.com/QyG0dlr6SB
— Government of UP (@UPGovt) October 29, 2024
कई देशों की रामलीला का होगा मंचन
श्रद्धालु, स्थानीय, छात्र और विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अयोध्या के सभी 55 घाटों पर 28 लाख दीपों को बिछाने का काम पूरा कर लिया है. राम मंदिर को 55 क्विंटल फूलों से सजाने का काम जारी है. इस वर्ष की दीपावली खास है, क्योंकि भगवान राम के चरित्र को दर्शाने के लिए कई झांकियां सजाई जाएंगी. इन झांकियों में राम, सीता और हनुमान जी की महाकथा का जीवंत रूप देखने को मिलेगा. इस अवसर पर म्यांमार, थाइलैण्ड, मलेशिया, कम्बोडिया, इण्डोनेशिया एवं नेपाल की भी रामलीला का मंचन किया जाएगा.
अध्यात्म, संस्कृति व विकास की त्रिवेणी श्री अयोध्या जी, विश्व को आस्था और आधुनिकता के अद्भुत संगम का दर्शन कराने हेतु पुनः तैयार हैं।@uptourismgov | @upculturedept | #सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव | #WorldBiggestUPDeepotsav | #AyodhyaDeepotsav2024 pic.twitter.com/1pXmla16fc
— Government of UP (@UPGovt) October 30, 2024
सीएम योगी मंत्रियों के साथ खींचेंगे रामरथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वह आज बुधवार की दोपहर 2.20 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे. इसके बाद सीएम रामकथा पार्क में रामयात्रा का स्वागत करेंगे. फिर सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री व यूपी सरकार के कई मंत्री रामरथ को खींचेंगे. जिसके बाद प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक होगा.
जीवंत होंगे त्रेतायुग के दृश्य
आज शाम को त्रेतायुग की तरह ही अयोध्या की धरती पर भगवान राम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण और भक्त हनुमान पुष्पक विमान से उतरेंगे. त्रेतायुग के इस दृश्य को जीवंत करने के लिए कलाकारों का पहले ही चयन कर लिया गया था. सीएम योगी स्वयं प्रभु श्री राम की अगवानी करने के साथ-साथ उनका पूजन करेंगे.
यह भी पढ़ें; अयोध्या के सभी 55 घाटों पर बिछाए गए 28 लाख दीये, प्रभु श्रीराम के स्वागत में रामनगरी सजकर तैयार
राम की पैड़ी से प्रारंभ होगा दीप प्रज्जवलन
दीपों का प्रज्जवलन राम के पैड़ी से प्रारंभ होगा. जिसके बाद सभी घाटों पर दीप जलाए जाएंगे. इस दौरान रंग-बिरंगी अत्याधुनिक लेजर लाइटों से सजी अयोध्या की अनुपम छटा देखने लायक होगी. भगवान राम के स्वागत में आज अयोध्या की गलियों और घाटों पर जोश और उमंग का माहौल है. इस खास अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है. 500 वर्षों बाद अयोध्या में मनाई जा रही यह विशेष दीपावली खुशी और आस्था का एक नया अध्याय लिखने जा रही है.