अयोध्या; 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं. जिसके चलते यह दीपावली विशेष है. प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के बाद, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं. रामनगरी के सभी 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाने का काम पूर्ण हो चुका है. 30 अक्टूबर की शाम को इन दीपों को प्रज्वलित कर अयोध्या में नया कीर्तिमान गढ़ जाएगा.
#WATCH | Uttar Pradesh: Lamps are being decorated at Ram Ki Paidi ahead of Deepotsav in Ayodhya. pic.twitter.com/azkGQNwWBI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 28, 2024
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद हर दीपावली पर अयोध्या में दीप जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाता है. अबकी बार 8वें दीपोत्सव पर योगी सरकार 28 लाख दीयों को रोशन कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में है. इसके लिए दीपों को बिछाए का काम संपन्न हो चुका है. इस काम में स्कूली छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों को वालंटियर के तौर पर तैनात किया गया था. जिन्होंने कड़ी मेहनत करके यह काम बखूबी पूरा कर लिया है.
अयोध्या नगरी तैयार है प्रभु के स्वागत के लिए ❣️ pic.twitter.com/UFRoJuXu16
— Ayodhya Darshan (@ShriAyodhya_) October 28, 2024
यह भी पढ़ें; ‘500 साल बाद रामलला अयोध्या में विराजमान…’,पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की भावनात्मक बधाई
28 लाख दीपों के अलावा राम मंदिर को 50 क्विटंल फूलों से सजाया जाना है. इसकी तैयारियों में राम मंदिर ट्रस्ट जुटा हुआ है. साथ ही राम पथ को फूलों से सजाने की तैयारी जारी है. इसके लिए 2200 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सीएम योगी स्वयं दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. पूरी अयोध्या को रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग है. जिससे अयोध्या में त्रेतायुग का माहौल है.