नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे आज मंगलवार को देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पीएम ने कहा कि दुनिया भर में आज के दो दिनों बाद दिवाली का पर्व भी मनाया जाएगा. यह दिवाली बहुत खास होने वाली है. क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं. रामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है. जिसको लेकर लोगों के मन में उत्सुकता है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूं। 2 दिन बाद हम सभी दिवाली का पर्व भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बहुत खास होने वाली है…यह इसलिए खास है क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में… pic.twitter.com/l2cl5CAR0r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी बांटे. प्रधानमंत्री ने कहा, “इस उत्सव पूर्ण माहौल में रोजगार मेले के माध्यम से 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने के प्रयासों में जुटी हुई है. बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.
सरकार बनते ही हरियाणा के 26 हजार युवाओं को मिली पक्की नौकरी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है. इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है. हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देती है. मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष बधाई देता हूं.
रोजगार हमारा कमिटमेंट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है. सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है. आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है.